देहरादून (14 सितंबर 2024) नीतू लोहिया फाउंडेशन ने अपना पांचवा फाऊंडेशन डे मनाया। यह कार्यक्रम नीतू लोहिआ के पचासवें जनमंदिन के शुभ अवसर पर हर्षोउल्लास के साथ चकराता रोड स्थित एक होटल में मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगत सिंह कोशियारी जी, खजान दास जी उपस्थित रहें और साथ में नीतू लोहिआ फाउंडेशन के फाउंडर योगेश लोहिआ जी और समस्त लोहिआ परिवार ने नीतू लोहिआ जी के पचासवें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी जी ने कहा ” नीतू लोहिया फाउंडेशन करुणा, सेवा, और समाज के प्रति समर्पण का एक जीवंत उदाहरण है। यह देखकर बेहद प्रेरणा मिलती है कि यह फाउंडेशन शिक्षा, और सामुदायिक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
ये केवल शब्द नहीं हैं; यह वे कार्य हैं जो उन बच्चों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रहे हैं जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।” वही अपने संबोधन में खजान दास जी कहते हैं ” आज इस विशेष अवसर पर, नीतू लोहिया फाउंडेशन के आयोजन में अतिथि के रूप में उपस्थित होना मेरे लिए अत्यंत सम्मान और गर्व की बात है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूँ कि आपने मुझे इस समारोह में शामिल होने का अवसर प्रदान किया।
फाउंडेशन डे के सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्था द्वारा संचालित हो रहे स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसने उपस्थित मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं संस्था के आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था ने बच्चों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिनमें भोजन वितरण, ‘डेट विद एन एंजेल’, ‘उड़ान’ शामिल हैं। वहीं संस्था के सहयोग से अति पिछड़े वर्ग के बच्चों को दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिला कराया गया है।
+ There are no comments
Add yours