देहरादून। राजधानी देहरादून में सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके बाद डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के कार्यों में तेजी लाई जा रही है।
इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी। नगर निगम भी इस मामले को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहा है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर कूड़ा उठान की व्यवस्थाएं सही की जा रही हैं। इसमें जो लोग निर्धारित स्थान पर कूड़ा नहीं डाल रहे हैं या इधर-उधर कूड़ा फेंक रहे हैं।
उन पर भी कार्यवाही हो रही है और जो कूड़ा उठाने वाली कंपनी है अगर वह भी लापरवाही बरत रही है तो उस पर भी तुरंत कार्यवाही की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours