देहरादून। देहरादून के डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने दुपहिया वाहन में बैठकर शहर का जायजा लिया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं, जिलाधिकारी खुद ही दुपहिया वाहन चला रहे हैं और एसएसपी उनके पीछे बैठे हैं। जिलाधिकारी ने अपने इस भ्रमण के दौरान शहर के विभिन्न चौराहों और क्षेत्र का जायजा लिया।
वहां पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि कई जगहों पर खराब सड़कों की शिकायत आती रही हैं। बरसात के मौसम में कई जगहों पर जल भराव की समस्या भी देखने को मिलती है। ट्रैफिक की स्थिति को भी नजदीक से जानने और समझने की जरूरत है, ताकि उसमें ट्रैफिक जाम की समस्या में सुधार लाया जा सके। इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।
+ There are no comments
Add yours