भारी बारिश से कुमाऊं में 300 से ज्यादा सड़के बंद

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर स्थिति विकटभारी बारिश से कुमाऊं में 300 से ज्यादा सड़के बंद बनी हुई है। बारिश के चलते प्रदेश भर में 357 सड़के बंद हैं। वहीं कुमाऊं में अधिक बारिश होने की वजह से एसडीआरएफ की टुकड़ियों को ऋषिकेश से टनकपुर की ओर डेप्लॉय किया गया है।

वीओ- प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कुमाऊं के टनकपुर, पिथौरागढ़ और चंपावत में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश के चलते चंपावत के पास कई गांव में पानी घुसने की खबर है। बेरिनाग में 6 मकान भूस्खलन की चपेट में आने से नुकसान हुआ है। पूरे प्रदेश में 2 दिन हुई लगातार बारिश के कारण करीब 357 सड़के बंद है, जिसमें पिथौरागढ़-टनकपुर मुख्य मार्ग भी शामिल है।

आईएमडी द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद से ही राज्य आपदा प्रबंधन विभाग सभी जिलों के जिलाधिकारी के संपर्क में है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि लगातार दो दिनों से पूरे प्रदेश की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी से बातचीत की जा रही है और जहां भी बारिश के कारण नुकसान की खबर है वहां तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू टीमों को भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2 दिन में चंपावत जिले में ज्यादा नुकसान है जबकि अभी तक प्रदेश में स्थिति सामान्य है।

वहीं उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के तहत तीर्थ यात्रियों को बीच रास्ते में सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है और फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि सोनप्रयाग गौरीकुंड और ऋषिकेश में तीर्थ यात्रियों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रोका जाता है और जैसे ही बारिश रूकती है तीर्थ यात्रियों को यात्रा के लिए भेजा जाता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours