हेमकुंड साहिब व चारों धामों में अनवरत विद्युत आपूर्ति जारी

उत्तराखण्ड। मा० मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन तथा निर्देशों के अनुक्रम में यूपीसीएल परिवार चारों धामों तथा श्री हेमकुण्ड साहिब जी में बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु संकल्पित है। चूंकि चारों धामों तथा श्री हेमकुण्ड साहिब जी क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों यथा खराब मौसम, भारी वर्षा एवं आंधी तूफान जैसे घटकों से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से बाधित विद्युत व्यवस्था को यूपीसीएल के क्षेत्रीय दलों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य कर न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता सुनिश्चित की जा रही है।

प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप निदेशक (परिचालन) द्वारा चारों धामों एवं श्री हेमकुण्ड साहिब जी की निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी 33/11 के0वी0 उपसंस्थानों, एच०टी०/एल०टी० लाइनों तथा स्ट्रीट लाइटों की स्थिति का नित्य प्रतिदिन अनुश्रवण किया जा रहा है तथा आकस्मिकता की स्थिति को देखते हुए सभी धामों में सामग्री यथा कण्डक्टर, केबिल, पोल, ट्रासफार्मर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने तैनाती स्थलों पर तैनात रहकर किसी भी अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रदेश के चारों धामों एवं श्री हेमकुण्ड साहिब जी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours