यूपीसीएल में नवाचार हेतु किया गया विशेष समिति का गठन

उत्तराखण्ड। (21 सितम्बर, 2024) मा० मुख्यमंत्री जी के मूल मंत्र सरलीकरण को आत्मसात करते हुए यूपीसीएल में एक विशेष समिति का गठन किया गया जिसमें विभिन्न अनुभागों से वरिष्ठ अधिकारिगणों को नामांकित किया गया है। इस समिति का उद्देश्य ऊर्जा वितरण क्षेत्र में तकनीकी प्रगति, नवचारों को बढ़ावा देने, परिचालन दक्षता तथा उपभोक्ता सेवाओं में सुधार एवं आउटेज प्रबन्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श कर एक सकारात्मक पहलुओं पर जोर देना है।

इस क्रम में समिति की पहली बैठक आज दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को यूपीसीएल मुख्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें अधिकारियों द्वारा अपने विचार साझा किये गये तथा बैठक में मुख्यतः यूपीसीएल की वर्तमान चुनौतियों का सामना करने हेतु प्रभावी नियन्त्रण प्रणाली स्थापित किये जाने बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा समिति की आगामी बैठक अगले माह की पहले सप्ताह में होने पर सभी अधिकारियों द्वारा सहमति जताई गई।

बैठक में  एन०के० काण्डपाल, महाप्रबन्धक (वित्त),  मंदीप राणा, अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य),  गौरव शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता (ग्रामीण) देहरादून, वी०एस० पंवार, अधीक्षण अभियन्ता (अनुबन्ध एवं क्रय-प्रथम), अधीक्षण अभियन्ता (अनुबन्ध एवं क्रय-द्वितीय),  अनिल कुमार धीमान, अधीक्षण अभियन्ता (आरएपीडीआरपी, भाग-ए),  विकास गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता (सू०प्री०, स्काडा एवं ई०आर०पी०),  मोहित डबराल, अधीक्षण अभियन्ता (सामग्री प्रबन्धन),  सुधीर कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सं०) प्रबन्ध निदेशक,  मोहन मित्तल, अधिशासी अभियन्ता (सू०प्रौ०) एवं  पंकज शर्मा, स्टाफ ऑफिसर-। (सं०) प्रबन्ध निदेशक एवं  शुभम कण्डवाल, स्टाफ ऑफिसर-।। (सं०) प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रतिभाग किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours